चमचम का नाम सुनते ही जी ललचाए रहा न जाए, इस मिठाई जैसी नहीं कोई दूसरी और #Recipe

By: RajeshM Sat, 12 Aug 2023 4:24:57

चमचम का नाम सुनते ही जी ललचाए रहा न जाए, इस मिठाई जैसी नहीं कोई दूसरी और #Recipe

आम तौर पर देखने में आता है कि लोग खाने के बाद कुछ न कुछ मीठा जरूर खाते हैं। कोई मिठाई नहीं होने पर वे चीनी या गुड़ से भी काम चला लेते हैं। हालांकि आज हम आपको जो मिठाई बता रहे हैं उसे आप बनाकर फ्रीज में रख लें। ये जल्दी खराब नहीं होगी और आप रोजाना इसका सेवन कर सकते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं बंगाली मिठाई चमचम की। चाशनी में भीगी यह रसीली मिठाई किसी के भी मुंह में पानी ला देती है। इसमें शहद जैसी मिठास होती है।

chamcham,chamcham ingredients,chamcham recipe,bengali sweet dish chamcham,chamcham at home

सामग्री (Ingredients)

पनीर - 300 ग्राम
मैदा - 2 चम्मच
हरी इलायची का पाउडर - 2 चम्मच
चीनी - डेढ़ कप
कंडेन्स्ड मिल्क - 200 ग्राम
खाने वाला रंग (पीला) - आधा चम्मच
पानी - 4 कप
कटा हुआ पिस्ता - मुट्ठी भर

chamcham,chamcham ingredients,chamcham recipe,bengali sweet dish chamcham,chamcham at home

विधि (Recipe)
- सबसे पहले एक पैन में 3 से 4 कप पानी को मध्यम आंच पर गरम करें।
- अब इसमें चीनी डालें और इसे पानी में पूरी तरह से घुलने दें।
- जब चाशनी गाढ़ी हो जाए तो इसमें खाने वाला पीला रंग डाल दें।
- चाशनी बहुत ज्यादा गाढ़ी नहीं होनी चाहिए। आंच कम कर दें।
- अब एक बर्तन में पनीर व मैदा अच्छी तरह से मिक्स करके छोटी-छोटी अंडाकार बॉल्स बना लें।
- इन बॉल्स को हल्के हाथ से चाशनी में डालें और कुछ देर के लिए धीमी आंच पर पकने दें।
- जब चाशनी ठंडी हो जाए तो चमचम को चाशनी से निकाल लें और प्लेट में अलग रख लें।
- अब एक बर्तन में कंडेंस्ड मिल्क व इलायची पाउडर को अच्छे से मिक्स करें। इसे चमचम के ऊपर अच्छी तरह लगाएं।
- कटे हुए पिस्ते के साथ सजाने के बाद ठंडा कर या सामान्य तापमान पर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# दाल ढोकली पर फिदा हैं स्वाद के शौकीन, तो फिर बनाने के लिए हो जाएं तैयार #Recipe

# टाइगर और कृति ने एक-दूसरे के लिए यूं जाहिर की भावनाएं, इस सिंगर ने शादी की बातों को बताया गलत

# सुहाना ने ऐसे की जरूरतमंद की मदद, वीडियो वायरल, नई रेंज रोवर के साथ मंदिर पहुंचे जितेंद्र

# पसीना सोखने के साथ ही खुशबू भी देता है पाउडर, पर गम्भीर बीमारियों की जड़ है टैल्कम पाउडर

# आपके लुक को बर्बाद करते हैं उलझे-बिखरे बाल, इन 7 हेयर मास्क से सुलझाएं इन्हें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com